हरिद्वारः ऋषिकेश में खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 11:03 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं। इसी के चलते ऋषिकेश में भी गंगा नदी के जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है। नदी के साथ लग रहे गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश की गंगा नदी के जलस्तर में सोमवार सुबह भारी वृद्धि पाई गई। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के साथ लग रहे गांवों के लोगों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रायवाला के गौहरीमाफी गांव में बाढ़ के हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं। गांव के लगभग 400 परिवार पिछले 5 दिनों से अपने घरों में कैद हुए बैठे हैं। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं। 

बता दें कि सुसवा और सौंग नदी सहित गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। गांवों को लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार के द्वारा पहले से बाढ़ से निपटने के लिए और लोगों की सुरक्षा के लिए कोई भी कड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं। 

Nitika