भारी बारिश के कारण नदियों का बढ़ा जलस्तर, बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात हुआ बाधित

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 01:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को हुई भारी बारिश के कारण रिस्पना और बिंदाल नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते पुलिस और प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहे हैं। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ और क्षेत्रपाल के पास बंद पड़ा हुआ है। इससे तीर्थयात्रियों को हाईवे के खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे भडासू के पास बंद हो गया है। 

इसके अतिरिक्त पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल डूबना शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी 30 अगस्त से 4 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के चलते प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

Nitika