जल का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जाना जरूरीः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 06:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में राज्य योजना आयोग द्वारा उत्तराखंड में वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण के लिए दिशा निर्देश पुस्तिका का विमोचन किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है, जिसका प्रबंधन और उपयोग बेहतर तरीके से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में सोचना होगा कि हमारे प्राकृतिक जल स्रोत्रों का प्रवाह बना रहे। इसके लिए वर्षा जल संग्रहण पर ध्यान देना होगा। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही वाटर कॉर्प्स से पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। 

सीएम ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति उनका चिंतन रहा है। इस दिशा में वह वर्ष 2002 में जल चेतना यात्रा का भी संचालन कर चुके हैं। सरकार के द्वारा पानी की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस पुस्तिका का व्यापक प्रसार होगा।  
 

Punjab Kesari