उत्तराखंड के निर्माण के 18 साल बाद भी देहरादून के इस गांव में नहीं पहुंचा पानी, लोग हैंडपंप से कर रहे गुजारा

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 02:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के निर्माण को 18 साल बीच चुके हैं। इसके बावजूद भी आज तक सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में असफल साबित हुई है। इसका ताजा उदाहरण देहरादून से महज कुछ ही किलोमीटर दूरी पर देखने को मिल रहा है, जहां पर लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून से महज कुछ ही किलोमीटर दूर चकराता के नागथात गांव का है, जहां पर लोग मात्र एक हैंडपंप से अपना गुजारा कर रहे हैं। इसके साथ ही यदि हैंडपंप खराब हो जाए तो फिर दूसरे गांव के पानी स्रोत्रों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस गांव में नल तो लगे हैं लेकिन उसमें पानी कभी कभार ही आता है। पानी की कमी के कारण बच्चों को अक्सर स्कूल जाने में देरी हो जाती है।

वहीं इस संबंध में पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने 2022 तक सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की बात कही। बता दें कि पिछले कई सालों से जनप्रतिनिधि भी कहते रहे हैं कि यमुना से पानी सप्लाई किया जाएगा लेकिन आज तक पानी कोई भी सरकार पहुंचा नहीं पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static