गंगोत्री धाम की गंगा को दूषित कर रहा शिविर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी, साधु-समाज कर रहा विरोध

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 06:43 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में शिविर ट्रीटमेंट का पानी सीधे गंगा में प्रवाहित हो रहा है। इससे गंगा के प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। 

धाम के तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से की मांग 
जानकारी के अनुसार, सरकार के द्वारा जहां एक तरफ गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग में बैठे कई लापरवाह अधिकारियों के द्वारा गंगा की स्वच्छता को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गंगोत्री धाम में गंगा प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण इकाई के द्वारा बनाई गई शिविर ट्रीटमेंट प्लांट का गंदा पानी सीधा भागीरथी नदी में गिरता है। इससे साधु-समाज और गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट की जा रही है। उनके द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द शिविर ट्रीटमेंट का उपचार कर गंगा में प्रवाहित होने वाले गंदे पानी को रोका जाए। 

डीएम ने किया निरीक्षण 
वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गंगोत्री धाम में पहुंचकर एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। 

Nitika