उत्तराखंडः हल्द्वानी में पानी की किल्लत, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:58 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में पिछले 2 दिनों से लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। जल संस्थान के फिल्टर प्लांट में रिपेयरिंग के चलते पूरे हल्द्वानी में पानी की सप्लाई बंद है, इसके कारण लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। 

2 दिनों से पानी के लिए तरस रहे लोग 
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर में 2 दिन से पानी की एक बूंद भी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान ने ऐसे समय में पानी के फिल्टर प्लांट को रिपेयर करने का फैसला लिया जब पहले से ही पानी की किल्लत से पूरा शहर जूझ रहा है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत वाले जगहों पर जल संस्थान के टैंकर पानी की सप्लाई कर रहें हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर निजी टैंकर ऒर नलकूपों के द्वारा भी पानी भेजा जा रहा है। 

पेयजल मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी 
स्थानीय लोगों ने पेयजल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और 'पानी दो पानी दो' के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति सही नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Nitika