देहरादून में भारी बारिश के बाद हुआ जलभराव, अगले एक सप्ताह में धीमी रहेगी मॉनसून की रफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 06:30 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राजधानी देहरादून सहित आसपास के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में मॉनसून की रफ्तार धीमी बताई है। इसके बाद 24 जुलाई से फिर जमकर मेघ बरसेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 23 जुलाई तक राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है जबकि 24 जुलाई से मॉनसून फिर सक्रिय होगा और झमाझम बारिश होगी। वहीं राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम को रुक-रुककर बारिश होती रही जबकि दोपहर में अधिकतर समय आसमान साफ रहा। इस दौरान हल्की धूप भी खिली रही। इसके बाद काफी देर तक बादल छाए रहे। शाम को मौसम बदला और कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई।

बता दें कि राज्य में इस साल मॉनसून पहुंचने के बाद से बारिश अधिक बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही मॉनसून सीजन से अब तक सारे राज्य में 32 फीसदी कम बारिश हुई है।


 

Nitika