बर्फबारी के कारण स्कूल का रास्ता हुआ बंद, शिक्षकों ने खुद बर्फ हटाकर की बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 05:18 PM (IST)

चमोलीः अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो दुनिया का कोई भी इंसान आपको उस कार्य को करने से नहीं रोक सकता। दृढ़ निश्चय से किए गए काम कभी असफल नहीं होते। ऐसी ही एक अनोखी मिसाल पेश करता हुआ मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां पर बच्चों ने बर्फबारी के बीच अपनी पढ़ाई करने की व्यवस्था बना ली।

जानकारी के अनुसार, मामला चमोली जिले का है, जहां पर गोपेश्वर के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बर्फबारी के कारण बच्चों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसके साथ ही स्कूल के बाहर लगभग एक फीट तक बर्फ जमी होने के कारण बच्चे पढ़ाई करने में असमर्थ थे। वहीं बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन रही बर्फ का शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर हल निकाला। उन्होंने बर्फ की मोटी परत को बेलचे के हटाना शुरू कर दिया।

स्कूल के बाहर जमीन से बर्फ को हटाकर बच्चों के लिए पढ़ाई करने की व्यवस्था बनाई गई। इसके बाद खाली स्थान पर बच्चों ने अपनी पढ़ाई करनी शुरू कर दी। बता दें चमोली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दूर तक पसरी बर्फ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोग अपने घरों में कैद होकर बैठ गए हैं।

Nitika