चंपावत में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सख्ती शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 05:02 PM (IST)

 

चंपावतः नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सख्ती शुरू हो गई है। जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

भंडारी के मुताबिक, चंपावत में सार्वजनिक जगहों पर अब हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के बाहर की यात्रा से लौटने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य करें।

वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि चंपावत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 25 जुलाई को अकेले बाराकोट में 7 नए मामले सामने आए थे। जिले में 16 संक्रमितों को उनके घरों में पृथक रखा गया है।
 

Content Writer

Nitika