उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी होने से 4 डिग्री तक लुढ़का पारा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:52 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण पारे में काफी गिरावट आ गई है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में बुधवार से लगातार मुनस्यारी की चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इसके साथ ही जिले का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम में भी बारिश और बर्फबारी के कारण पारा काफी लुढ़क गया है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है।

Nitika