उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 03:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही एक दिन की बारिश से 7 डिग्री तक पारा नीचे गिर गया है।

जानकारी के अनुसार, चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड और बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते बीआरओ को बर्फ हटाने का काम बंद करना पड़ा। वहीं केदारनाथ धाम में अब तक 12 फीट से अधिक बर्फ जना हो गई है। इसके साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम सहित 300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात जारी है।

बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों ने फिर से ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए है, हालांकि मंगलवार सुबह से राजधानी सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही।

 

Nitika