उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 08:32 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मई के महीने में भी बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को दिसंबर जैसा एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 48 घंटे के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही अगले 48 घंटे के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार को भी हरिद्वार सहित कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छाया रहा। साथ ही तेज हवाओं ने लोगों को डरा दिया।

बता दें कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, नैनीताल और पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में भी बादल छाए रहने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त मसूरी में भी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
 

Nitika