उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाजः दिन में छाया अंधेरा, जमकर बरसे बादल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:41 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा था लेकिन सोमवार को हुई इस बारिश से कई लोगों ने राहत की सांस ली। इतना ही नहीं कई लोग इस बारिश का आनन्द उठाने के लिए देहरादून से मसूरी के लिए रवाना हो गए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, देहरादून में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे सड़कों पर अंधेरा छा गया। इस कारण लोगों को दिन में ही अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ गई। इतना ही नहीं जहां एक तरफ इस बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं चंपावत जिले में बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों की खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके साथ किसानों के फलदार वृक्षों सहित गेहूं की खड़ी फसल भी खराब मौसम के कारण बर्बाद हो गई। बता दें कि काश्तकारों ने प्रशासन से ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static