उत्तराखंडः मौसम विभाग ने जारी किया अॉरेंज अलर्ट, 6 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 और 25 अगस्त को राज्य में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के 6 जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के चलते मौसम विभाग के द्वारा अॉरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के चलते राज्य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही को रोकने के लिए भी कहा गया है। इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम को भी तयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

Nitika