उत्तराखंड में अगले 2 दिनों के भीतर मॉनसून दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 03:28 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य में अगले 2 दिनों के भीतर मॉनसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के द्वारा राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य तौर पर उत्तराखंड में 21 जून को मानसून पहुंचता है। केंद्रीय मौसम विभाग ने इसमें 1-2 दिन की देर होने की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान कई जगह तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 22 से 25 जून तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि शनिवार को पिथौरागढ़ और अन्य पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश हुई। साथ ही हल्द्वानी में भी शनिवार दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। धारचूला और बेड़ीनाग में शनिवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इतना ही नहीं बारिश से जिले में 6 सड़कें बंद हो गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static