मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 04:03 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। भारी बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से कई घर जलमग्न हो गए हैं। साथ ही जनहानि भी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में 25 जुलाई तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। वहीं 21 और 22 जुलाई को चारो धाम सहित हेमकुंड साहिब में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि सोमवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया था।
 

Nitika