मौसम विभाग की चेतावनी, 30 अगस्त से 4 सितंबर तक हो सकती है भारी बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 06:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने 30 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कई इलाकों में रुक रुककर बारिश हो सकती है लेकिन बारिश बंद नहीं होगी। मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में एक-दो दिन कम और मध्यम बारिश भी हो सकती है। राज्य में बारिश का यह सिलसिला 4 सितंबर तक जारी रहेगा। वहीं 4 सितंबर के बाद भारी बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। 

बता दें कि पिछले 3 दिनों से चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static