मौसम विभाग की चेतावनी- राज्य के 3 जिलों में हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 3 जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राज्य के सभी पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। राज्य के 3 पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही राज्य के निचले इलाके में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं दिन के समय बादल छाए रहने और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने बर्फबारी के चलते प्रशासन को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इसी के चलते प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।

Nitika