मौसम विभाग का अलर्ट- 20 और 21 जनवरी को राज्य के पहाड़ी इलाकों में होगी भारी बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:22 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा 2 दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 और 21 जनवरी को राजधानी देहरादून सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि चकराता, मसूरी, धनोल्टी के आसपास की पहाड़ियों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं राज्य के कुछ इलाकों में बारिश ना होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि राज्य के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static