राज्यवासियों को ठंड से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:20 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर आदि जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर आदि जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते राज्य में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं।

वहीं राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

Nitika