मौसम विभाग का अलर्ट- 22 से 30 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 11:22 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही चारधाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई है। कड़ाके की ठंड होने के चलते सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने भिन्न-भिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 22 से 30 दिसंबर तक राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

बता दें कि बारिश और बर्फबारी के बाद कई जगहों पर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही मुनस्यारी और औली जैसे स्थानों पर बर्फबारी का पर्यटकों ने काफी लुत्फ उठाया है।

Nitika