बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 05:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्यवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों तक तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी इलाकों में अगले 12 घंटों तक बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

बता दें कि बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को ताजा हिमपात हुई। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक आ गई है। इतना ही नहीं मौसम में आए इस बदलाव के कारण तीर्थयात्रियों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।

 

Nitika