मौसम विभाग का अलर्ट- 23 और 24 जून को कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 01:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर पर्यटकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 और 24 जून को कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गढ़वाल के अधिकत्तर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है। इतना ही नहीं मैदानी इलाकों में 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है।

बता दें कि बद्रीनाथ धाम में बारिश और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने से मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है।

 

Nitika