मौसम विभाग ने राज्य के इन 7 जिलों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का हाई अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:49 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 7 जिलों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। इसी के चलते आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। आपदा परिचालन केंद्र ने सभी 7 जिलों के जिलाधिकारियोंको हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों, दैवीय आपदा राहत दलों को सभी आवश्यक संसाधन सहित तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही समस्त राहत कार्य से सम्बद्ध अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


 

Nitika