उत्तराखंड में एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश के कारण जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि 24 जुलाई से मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ लेगा। इसी के चलते मौसम विभाग ने 24 और 25 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।

बता दें कि पिछले 1-2 दिनों से मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। बारिश के बाद धूप निकलने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान हो गए थे। तेज धूप होने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।
 

Nitika