मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 2 दिनों तक राज्य के 6 जिलों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:12 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून की गति धीमी हो गई थी लेकिन अब फिर से मॉनसून रफ्तार पकड़ने जा रहा है। मौसम विभाग के द्वारा अगले 2 दिनों तक राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 और 25 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

बता दें कि सोमवार को राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश के बाद बादल छाए रहे, जिसके कारण लोग उमस से परेशान हो गए। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक घने बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके अतिरक्त चमोली जिले में छिटपुट बादलों के बीच धूप खिली रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static