उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में फिर जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:18 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकत्तर इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के 6 जिलों राजधानी देहरादून, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी आदि में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार को भी बंद रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static