मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, हरिद्वार के स्कूलों में अवकाश घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 04:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषित कर दिया है।

बता दें कि नैनीताल, पिथौरागढ़, और बागेश्वर की ऊंची चोटियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही खराब मौसम होने के कारण मुनस्यारी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। थल-मुनस्यारी मार्ग बंद होन के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है।
 

Nitika