उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 10:45 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

वहीं 6 अप्रैल से अगले 48 घंटों के दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इतना ही नहीं 16 अप्रैल को दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की गति से आंधी चलने की संभावना जताई है।

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारी को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Nitika