मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 48 घंटों तक राज्य में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 11:20 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण जहां एक तरफ स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अगले 2 दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभवाना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राज्यभर में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

बता दें कि उत्तराखंड में मौसम में आए बदलाव के कारण ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में शनिवार को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 

Nitika