मौसम विभाग का अलर्ट- कल उत्तराखंड में आंधी और बारिश के बीच आएंगे लोकसभा चुनावों के नतीजे

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 11:29 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के चलते 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आंधी और बारिश के बीच आ सकते है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बनने वाली नमी के कारण एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 22 और 23 मई को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मैदानी क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चटख की धूप के कारण राज्य के अधिकत्तर इलाकों में गर्मी बढ़ गई थी। इसके साथ ही राज्य के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई थी।

 

Nitika