उत्तराखंड में जारी रहेगा ठंड का कहर, मौसम विभाग ने 4 जिलों में जताई बर्फबारी की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 04:33 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही अभी भी लोगों को ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में बर्फबारी की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी तक चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग आदि जिलों में बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में मौसम साफ भी रहेगा। राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी होने के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। लोगों के द्वारा ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static