राज्यवासियों को अभी भी ठंड से नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही अभी भी राज्यवासियों को ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यवासियों को अभी भी ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम के शुष्क रहने की भी आशंका जताई है। वहीं केदारनाथ धाम में 8 फीट तर बर्फ जमी होने के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं।

बता दें कि पिथौरागढ, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।



 

Nitika