मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, प्रशासन भी दिखा सतर्क

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:37 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरावट आने के चलते मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई हल्की बर्फबारी 
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के भीतर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। सरकार के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं चमोली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। इससे बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में ठंड बढ़ गई है। 

प्रशासन ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आवाजाही पर लगाई रोक 
बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रशासन ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आवाजाही को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रात के समय पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। 


 

Nitika