मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 12:54 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसका खासतौर पर असर पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग ने 22 जुलाई को भारी बारिश की जताई आशंका 
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है। उन्होंने अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक नुकसान होने की संभावना है। वहीं उन्होंने चारधाम सहित अन्य यात्रा मार्गों पर भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। 

लोगों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश 
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि 22 जुलाई को सारे राज्य में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।  
 

Nitika