उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 दिन का अलर्ट किया जारी, भारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 06:34 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए भारी अलर्ट जारी किया है। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसी के चलते राज्य सरकार ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारी बारिश होने वाले जिलों में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिलों में बुधवार शाम से ही बारिश की आशंका जताई है। इसके अतिरिक्त पहाड़ी राज्यों में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। 

बता दें कि राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में गुरुवार से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो जाएगी, जो कि इस सप्ताह के अंत तक जारी रहने की संभावना जताई है।

Nitika