उत्तराखंडः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 10:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अभी अगले 3 दिनों तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों तक कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही 3, 4 और 5 अगस्त को राज्य के भिन्न-भिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी भी सतर्क दिखाई दे रहें हैं। इसी के चलते सभी एसडीएम, राजस्व, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारियों सहित आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्यवासियों से भी अपील करते हुए कहा गया है कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते केवल जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।  


 

Nitika