उत्तराखंडः मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 05:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अगले  3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुमाऊं मंडल और उसके साथ लग रहे सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि अभी मानसून सीजन का एक महीना और रहता है। इस एक महीने के बीच राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static