मौसम विभाग की चेतावनी- 48 घंटों में देहरादून सहित कई जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 01:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
PunjabKesari
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बद्रीनाथ, हेमकुंड और औली में भी बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।
PunjabKesari
वहीं मौसम विभाग के द्वारा अगले 48 घंटों के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर के साथ ढका हुआ है। राज्य में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। तापमान में भारी गिरावट आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static