उत्तराखंड में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 10:49 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने गुरुवार को राज्य के 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटों में घने कोहरे की आशंका जताई है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

इसके साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी देहरादून में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। बता दें कि राज्य में दिन का तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही रात का तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
 

Nitika