मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 2 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में पड़ेगी खून जमाने वाली ठंड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 01:35 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा अगले 2 दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 13 और 14 दिसंबर को खून जमाने वाली ठंड पड़ सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में अगले 2 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 13 और 14 दिसंबर को राज्य में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के चलते प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static