मौसम विभाग का अलर्ट- राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में होगी भारी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 05:00 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 7 मार्च तक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी होगी। इसके साथ ही जहां एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश रहेगी तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के पूरे आसार हैं।

वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र पर भी बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static