मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 06:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक तरफ पहाडों पर भारी बारिश का कहर देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ बारिश से राज्य के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकत्तर जिलों में 24 घंटों के भीतर भारी बारिश होने की संभवाना जताई है। सोमवार को राज्य के गढ़वाल मंडल के अधिकत्तर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बादल छाए रहने और बारिश हाने के अनुमान जताया है। वहीं कुमाऊं मंडल में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में भारी बारिश ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। भारी बारिश से कई लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए। इसके साथ ही बारिश से नदियां अपने उफान पर हैं। वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने उमस और गर्मी से लोगोें को राहत पहुंचाई है।  
 

Nitika