उत्तराखंडः मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए ''अत्यधिक भारी बारिश'' की जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 03:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारीश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 3 दिनों के लिए 'अत्यधिक भारी बारिश' की चेतावनी जारी कर दी है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में जलभराव होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में व्यापक बारिश हो रही है।

वहीं इस बार भी लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त नदियों के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों के सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी अपील की गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static