मौसम विभाग ने 10 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बागेश्वर और चमोली में बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त तक राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि राज्य में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। चमोली जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले के घाट ब्लॉक में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है।

 

Nitika