मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में अगले 12 घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:54 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों  से भारी बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। इसी के चलते मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

कई राज्यों में 2 दिनों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी 
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा उत्तरकाशी जिले में 12 घंटों के लिए भारी बारिश का अॉरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

प्रशासन ने SDRF की टीम को किया तैनात 
बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रही है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम को भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static