उत्तराखंडः भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 04:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद कई स्थानों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

भूस्खलन होने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद 
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून सड़क भी बंद है। इसी के चलते  चारधाम यात्रा के कई रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार को राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी के द्वारा स्कूलों को बंद रखने की भी घोषणा की गई।

भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून सड़क बंद 
वहीं मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क किया है। इसी के चलते प्रशासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि मंगलवार के बाद बरसात की तीव्रता कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद से हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 

Nitika