उत्तराखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:23 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में अगले 6 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने की सलाह दी है।

बता दें कि पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मार्ग पर शनिवार रात को पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था। इसके कारण सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static