मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की जताई संभावना

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 06:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। इससे राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलो के जिलाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन टीमों, राहत केंद्रों, पुलिस रेस्क्यू टीमों को सतर्क रहने को कहा है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने सोमवार शाम से बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ-साथ  मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है। वहीं बुधवार को कई जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static