हेमकुंड साहिब सहित चारों धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर, 3 जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 11:27 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और चकराता के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बारिश और बर्फबारी के कारण थल मुनस्यारी मोटर मार्ग सोमवार रात से बंद पड़ा है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी गढ़वाल में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटों तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही खराब मौसम की वजह से देहरादून, हरिद्वार सहित 3 जिलों के जिलाधिकारी ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Nitika